इटावा जनपद में नवरात्र को लेकर मंदिरों पर भक्तों की भीड़ जुटना शुरू हो गई है। इसी दौरान जनपद इटावा में बने काली वाहन मंदिर पर भक्ति पहुंचने लगे हैं। इस दौरान मंदिर प्रशासन के द्वारा भक्तों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है और भक्तों से अपील की जा रही है कि आप मंदिर परिसर में आए तो मास्क लगाकर ही आए।