इटावा जनपद के पछायगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाइक और बस की भिड़ंत में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। इस मामले के बारे में क्षेत्राधिकारी में जानकारी देते हुए बताया कि बाइक पर सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।