कलेक्टर महोदय शाजापुर श्री दिनेश जैन के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी सुश्री मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विनिर्माण एवम् विक्रय पर रोक लगाने के तारतम्य में आज दिनांक 17/10/2020 को शाजापुर आबकारी विभाग द्वारा जिले में विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान आबकारी वृत्त शाजापुर क्रमांक 1 एवं क्रमांक 2 के प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेश पटेल एवं प्रतीक गुप्ता द्वारा कुल 7 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए एवं इन प्रकरणों में 1600 किलो महुआ लाहन, जिसे मौके पर सैम्पल लेकर नष्ट किया एवं 17 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई। उक्त प्रकरणों में अवैध शराब निर्माण एवं संग्रहण करने पर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत कार्यवाही की गयी।