RR vs RCB, IPL 2020 : AB de Villiers की तूफानी पारी, मैच में बने 5 बड़े रिकॉर्ड्स | वनइंडिया हिंदी

Views 1

For the second time in three matches, AB de Villiers showed that no equation is big enough for him. The dynamic batsman produced an enthralling half-century, his fourth of the IPL 2020, to help Royal Challengers Bangalore victory from jaws of defeat. De Villiers plundered an unbeaten 55 off just 22 balls as RCB beat RR by seven wickets in a last-over thriller, the win taking RCB to 12 points. Here are five records which are created in Rajasthan Royals and Royal challengers bangalore match.

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में डबल हेडर के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया है. अंतिम ओवरों में एबी डिविलियर्स ने करिश्माई पारी खेली और छक्के के साथ बैंगलोर की टूर्नामेंट में छठी जीत पक्की कर दी. एबीडी ने महज 22 गेंदों में 250 की स्ट्राइक रेट से 55 रनों की तूफानी पारी खेली. उनके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 43 जबकि देवदत्त पडिक्कल ने 35 रन बनाए. आपको बता दें, इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने जीत के लिए 178 रनों का लक्ष्य रखा था. राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 177 रनों का स्कोर बनाया. टीम की ओर से कप्तान स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 57, रॉबिन उथप्पा ने 41 और जोस बटलर ने 24 रन बनाए. इस मैच में एक हारा हुआ मुकाबला आरसीबी ने सिर्फ डिविलियर्स की वजह से जीता. आइये आपको बताते हैं मैच में बने 5बड़े रिकार्ड्स के बारे में.

#IPL2020 #ABdeVilliers #RRvsRCB

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS