दिल्ली में बैठा युवक मेरठ में करवा रहा था यह काम, पुलिस ने किया खुलासा

Patrika 2020-10-18

Views 13

दिल्ली में बैठा युवक मेरठ में करवा रहा था यह काम, पुलिस ने किया खुलासा
#Delhi me baitha #yuvak #Meerut me #karwa Raha tha yah kaam
मेरठ। दिल्ली बैठा बुकी मेरठ में प्रतिदिन 50 लाख का सट्टा लगवा रहा था। हाईटेक तरीके से बुकी ने तैयार साफ्टवेयर में सभी सटटेबाजों के नंबर और उनके द्वारा लगाए गए सटटे की धनराशि को फीड किया हुआ था। बुकी मैच शुरू होने से पहले भाव खोलता था और उसके बाद सब कुछ ही आनलाइन लग्जरी होटल के कमरे में होता था। पुलिस के छापे में पकड़े गए सटटेबाजों ने यह खुलासा किया है। बता दे कि पुलिस ने गत शनिवार को 10 लोगों को सटटेबाजी के आरोप में एक होटल के कमरे से गिरफ्तार किया था। इनमें सरकारी आफिस का बाबू सहित अन्य बिजनेस मैन भी शामिल थे। जो कि आईपीएल में सटटा लगा रहे थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS