नहीं रहा नर शेर कैलाश
मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम
कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है कारण
वन्यजीवों की कब्रगाह बन चुके नाहरगढ़ बायो पार्क में तकरीबन एक साल पहले नाहरगढ़ बायो पार्क स्थित लॉयन सफारी में आए नर शेर कैलाश ने आज दम तोड़ दिया और तारा को अकेला कर दिया। कैलाश को जोधपुर से नाहरगढ़ बायो पार्क लाया गया था। पैदाइश से ही पिंजरे में रहने वाले कैलाश को यहां आकर आजादी की महत्व पता चला और उसकी जोड़ी यहां तारा के साथ बनी। दोनों की एक दूसरे से पहचान हुई। तारा ने उसे जंगल में रहना सिखाया और दोनों को एक दूसरे का सहारा मिला। दोनों के साथ आने से इनका कुनबा बढऩे की भी संभावना बन गई थी जो अब टूट चुकी है। इन दोनों की जोड़ी बायो पार्क स्थित लॉयन सफारी में आने वाले पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी।