कांधला। थाना प्रभारी निरीक्षक करमवीर सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ कस्बे की सड़कों पर पैदल गस्त करते हुए अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों को चेतावनी देकर अतिक्रमण हटाने की निर्देश दिए। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक ने कस्बे के रेलवे रोड मैन बाजार बाईपास मार्ग सहित कई मार्गों पर पैदल गस्त किया। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक ने कई संदिग्ध लोगों की रोक कर तलाशी ली एवं उनसे बेवजह घूमने की जानकारी भी ली। कांधला थाना प्रभारी निरीक्षक ने सामाजिक तत्व को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर माहौल खराब नहीं किया जाएगा। माहौल खराब करने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। इस दौरान थाना प्रभारी के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा।