पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 3 चोरों को किया गिरफ्तार, यह है मामला
#Policeko mili #Badi safalta #3 choro ko kiya #Giraftar
जनपद मुजफ्फरनगर मे थाना बुढाना कोतवाली पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी है जब पुलिस ने शनिवार की देर रात सुल्तानपुर मोड़ के पास से मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 3 तमंचे और कारतूस , चोरी में इस्तेमाल 1 लोहे का गेंदाला (बेलचा) व एक्सिस बैंक भसाना से चोरी किये गये 2 की बोर्ड व 8 प्रिंटर कार्टेज बरामद किए है