The arrest of absconding main accused Dhirendra Singh in the Ballia firing has not happened so easily. Dhirendra had been absconding to surrender since the incident. For this, he had also contacted some close leaders and police officers. On his advice, Dhirendra wanted to surrender through lawyers. Surrender’s entire plan was made, but on one occasion, STF caught him.
बलिया गोलीकांड में फरार मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह की गिरफ्तारी इतनी आसानी से नहीं हुई है. दरअसल, धीरेंद्र घटना के बाद से ही फरार होकर सरेंडर करने की फिराक में था. उसके लिए उसने कुछ करीबी नेताओं और पुलिसवालों से संपर्क भी किया था. उन्हीं की सलाह पर धीरेंद्र वकीलों के जरिये सरेंडर करना चाह रहा था. सरेंडर का पूरा प्लान बन चुका था, लेकिन ऐन मौके पर एसटीएफ ने उसे धर दबोचा.
#BalliaFiring #DheerendraSingh #OneindiaHindi