शाजापुर जिले के कालापीपल जनपद के अंतर्गत बकायन में सम्पन्न हुआ पत्रकार मिलन समारोह। जिसमे शाजापुर, कालापीपल, मोहन बड़ोदिया, राजगढ़, सारंगपुर नरसिंहगढ, आष्टा, शुजालपुर के सैकड़ों पत्रकार शामिल हुए। जिसमें जिला अध्यक्ष राजा शब्बीर हुसैन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सबसे पहले हम पत्रकार बने क्यों ये जानना जरूरी है वही आये दिन पत्रकार पर हो रहे हमले व प्रताड़ना को लेकर उन्होंने कहा कि संगठन हमेशा पत्रकार के हितों की रक्षा के लिए है और यूनाइटेड प्रेस क्लब हमेशा पत्रकारों के साथ है। वही कुछ दिन पहले हो रहे वाइरल न्यूज की फर्जी पत्रकार को लेकर जिला अध्यक्ष ने कहा पत्रकार फर्जी कैसे हो सकता है। यदि वह भ्रस्टाचार उजागर कर रहा है और लोगो के हितों की रक्षा कर रहा है तो फर्जी कैसे हो सकता है। फर्जी है तो सिद्ध करो, अनर्गल टिपप्णी करने से कुछ नही होगा। वही पत्रकार जावेद खान द्वारा भ्रष्टाचार उजागर किया गया था जिस पर शासन, प्रशासन ने हमारे साथी पत्रकार जावेद द्वारा पत्रकारिता के कारण उसको प्रताड़ित किया गया था।