IPL 2020 SRH vs KKR Match Highlights: Kolkata ने Hyderabad को Super Over में हराया | वनइंडिया हिंदी

Views 7


Lockie Ferguson bowled a brilliant Super Over as he cleaned up David Warner and Abdul Samad in a space of two deliveries and KKR was set a 3-run target to win Match 36 of IPL 2020 in Abu Dhabi. KKR chased the 3-run target with ease to clinch the Super Over thriller against SRH. Earlier, SRH skipper David Warner scored 17 runs off the last over but Andre Russell managed to save that one single run and force the match into Super Over as both teams scored 163 in their 20 overs.

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 35वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से हो रहा है। हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। कोलकाता ने आखिरी ओवर में दिनेश कार्तिक और इयोन मोर्गन की तेज पारी के दम पर 164 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरे हैदराबाद ने 6 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर में 163 रन बनाकर मैच टाई किया। मुकाबले का फैसला सुपर ओवर से निकाला जायेगा। सुपर ओवर में हैदराबाद की टीम महज 2 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और कोलकाता के सामने तीन रन का लक्ष्य रखा। कोलकाता ने चौथी गेंद पर जीत के लिए जरूरी रन बनाए और मुकाबला अपने नाम किया।


#IPL2020 #SRHvsKKR #MatchHighlights

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS