प्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले कांग्रेस सत्ता पक्ष को हर मुद्दे पर घेरने की कवायद में जुटी है। आज इंदौर में कांग्रेसियों ने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को झूठा बताते हुए गांधी भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय पर प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने कांग्रेस कार्यालय के बाहर सीएम शिवराज का मुखौटा लगाकर बिठाए गए व्यक्ति को चांदी की थाली में खाना खाते हुए दर्शाया और आरोप लगाया कि प्रदेश में किसानों, युवाओं, व्यापारियों सहित सभी की हालत खराब है। सरकार को हजारों करोड़ का कर्ज लेना पड़ रहा है लेकिन सीएम शिवराज चांदी की थाली में काजू बादाम के साथ रोटी खा रहे हैं। कांग्रेसियों ने प्रदर्शन में मुख्यमंत्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया के डमी को बैठा कर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। कांग्रेसियों का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर सभा में झूठ बोल रहे हैं कि मैं गरीब हूं, जबकि सच्चाई यह है कि सीएम शिवराज चांदी की थाली में खाना खाते हैं। 2018 के सीएम शिवराज के नामांकन पत्र का जिक्र करते हुए कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि सीएम शिवराज के नामांकन पत्र मे 7 करोड़ सम्पत्ति बताई गई है।