शाजापुर- भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर सांवेर में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा द्वारा दिए गए। अनर्गल अमर्यादित बयान को लेकर नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय बस स्टैंड पर सज्जन सिंह वर्मा का पुतला फूंका और जमकर वर्मा के खिलाफ नारेबाजी की प्रदेश में हो रहे उपचुनाव में जुबानी जंग अब अमर्यादित होती चली जा रही है। बीते कुछ दिनों पहले भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को चुन्नू मुन्नू कहकर प्रदेश को लूटने वाले बताया था। इसी के पलटवार में सांवेर में कांग्रेस के पूर्व मंत्री और नेता ने बीते दिन कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधते हुए उनकी तुलना रावण से करते हुए अमर्यादित बोल बोले थे। इसी से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज सज्जन सिंह वर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए स्थानीय बस स्टैंड पर उनका पुतला जलाया।