आजमगढ़: शराब के लिए रुपए न देने पर मंदिर के पुजारी की पीट-पीटकर हत्या, शराबी गिरफ्तार

Views 256

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश में अपराधी बेखौफ हो गए हैं। रोज पुलिस को चुनौती देते हुए आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला आजमगढ़ जिले का है, जहां के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में दो दिनों पूर्व शराब के लिए रुपए नहीं देने पर एक शराबी ने 80 वर्षीय मंदिर के पुजारी को लाठी और डंडो से पीट-पीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। पुजारी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने महंत के शव को आजमगढ़-गोरखपुर राज्य मार्ग पर रखकर जाम लगाया और प्रदर्शन किया। जाम लगने की सूचना के बाद मौके पर सीओ सहित भारी संख्य में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों समझा-बुझाकर जाम को समाप्त कराया। आरोपी शराबी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS