लखीमपुर खीरी में मोहम्मदी तहसील के सुंदरपुर गांव के रहने वाले अरविंद कुमार और उनके पुत्र आयुष दोनों एक साथ सहायक अध्यापक के पद पर तैनात किए गए है। यह अपने आप मे अनोखा मामला है जिसमें पिता और पुत्र दोनों एक साथ नियुक्त पत्र प्राप्त कर सहायक अध्यापक बन गए है कहते हैं मेहनत व लगन हो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है करीब 5 साल पहले शिक्षक पद पर समायोजन रद्द होने के बावुजूद पिता ने हार नहीं मानी बेटे के साथ मिलकर शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी की तैयारी की और उन्हें इसमें सफलता भी मिल गई। शुक्रवार को बांटे गए नियुक्ति पत्र में जैसे ही पिता पुत्र को एक साथ नियुक्ति पत्र मिले वैसे ही दोनों की खुशियों का ठिकाना ना रहा। 2002 मैं शिक्षामित्र के पद पर चयनित हुए अरविंद कुमार अभी 46 वर्ष के हैं जबकि उनका पुत्र 24 वर्ष का है आयुष ने बीएससी दिल्ली के कॉलेज से करने के बाद टीईटी की परीक्षा पहले उसके बाद अपने पिता की मदद की और दोनों एक साथ शिक्षक बन गए हैं। लेकिन आयुष अभी भी आगे की तैयारी में लगे हुए है। पिता पुत्र की इस कामयाबी पर गाव व परिवारीजन काफी खुश है।