भाजपा से पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक ने रात के 9:30 बजे सांसद वरुण गांधी को फोन कर उनसे मदद लेनी चाही। लेकिन, सांसद ने उसे डांटकर कह दिया कि मैं तुम्हारे बाप का नौकर नहीं हूं। विपक्षी दलों के नेताओं ने जहां 1 मिनट 24 सेकेंड की इस ऑडियो क्लिप को वायरल कर दिया वहीं, वरुण समर्थकों ने भी एक वीडियो जारी किया है।
इसमें फोन करने वाला युवक पुलिस की गिरफ्त में है। उसे पुलिस ने प्रोविजन स्टोर में शराब बेचते हुए पकड़ा था। समर्थक कह रहे हैं कि वरुण गांधी ने गलत काम करने वालों का कभी समर्थन नहीं किया और न ही पुलिस से सिफारिश की है। हालांकि, दैनिक भास्कर इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वायरल ऑडियो में एक तरफ वरुण गांधी की आवाज है तो दूसरी तरफ सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के पकड़िया नौगवां गांव के रहने वाले सर्वेश की बताई जा रही है। वह अपने घर में प्रोविजन स्टोर चलाता है। रविवार को पुलिस ने छापेमारी कर दुकान से 20 बोतल देशी शराब बरामद की थी। उसे पुलिस ने हिरासत में लिया था। हालांकि, उसे 20 हजार के बांड पर रिहा कर दिया गया।
सर्वेश ने मदद के लिए रात साढ़े नौ बजे सांसद वरुण गांधी को फोन किया और अपना परिचय दिया। इस दौरान वरुण गांधी बेहद शांत स्वर में बोलते हुए सुने जा सकते हैं। लेकिन, एक बिंदु पर उन्होंने कहा कि सुबह बात करना। रात में मैं बात नहीं करता। मैं तुम्हारे बाप का नौकर नहीं हूं। तब सर्वेश ने कहा कि आप हमारे सांसद हैं, अगर हम अपनी समस्या आप से नहीं कहेंगे तो किससे कहें?
इसके बाद वरुण ने पूछा कि क्या तुमको पुलिस पकड़ने आ रही है। इसके बाद सर्वेश ने फोन काट दिया।