Table-toppers Delhi Capitals will take on a resurgent Kings XI Punjab, in match 38 of the Indian Premier League 2020 at Dubai International Cricket Stadium on October 20.Kings XI Punjab is led by KL Rahul, while Delhi Capitals play under the captaincy of Shreyas Iyer. Both teams are on a winning run and would be hoping to continue that when they face each other. The last time the two sides faced, DC had won the clash in Super Over.While KXIP is at the 6th position with 6 points, DC is at the top of the point table.
इंडियन प्रीमियर लीग के 38 वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला दुबई में खेला जाएगा, पंजाब ने रविवार 18 अक्टूबर को एक बेहद रोमांचक मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियन्स को हरा दिया, इस शानदार जीत से किंग्स इलेवन पंजाब का मनोबल बढ़ा होगा, लेकिन अब तब निरंतर प्रदर्शन करने में नाकाम रही इस टीम की राह आसान नहीं होगी क्योंकि मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग के अपने अगले मैच में उसे प्वाइंट्स टेबल पर टॉपर पर चल रहे दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ना है। सत्र की शुरुआत में दो बेहद करीबी मैच गंवाने के बाद किंग्स इलेवन की टीम पिछले दो मैचों में नतीजे हासिल करने में कामयाब रही है।
#IPL2020 #KXIPvsDC #MatchPreview