इटावा। अयोध्या के रामजन्मभूमि थाने में तैनात सिपाही योगेश चौहान का शव आठ अक्टूबर को ददौरा नहर के पास पड़ा मिला था। सिपाही का शव मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। 11 दिन बाद पुलिस इस हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि सिपाही योगेश की हत्या उसी थाने में तैनात साथी महिला सिपाही मंदाकिनी उर्फ संगीता ने अपनी दो बहनों और तीन पुरुषों के सहयोग से की थी। दरअसल, योगेश ने उसके साथ शादी करने से इनकार कर दिया था, इस बात से वो नाराज थी।