जब कलेक्ट्रेट परिसर में फिल्म मां बाप के तीन मासूम बच्चे अपने रिश्तेदारों के साथ हाथों में एक शिकायती पत्र देकर पहुंचे तो लोगों की आंखे फ़टी की फटी रह गई। पूंछने पर तीनों मासूम बच्चों के मुंह से एक साथ आवाज निकली कि साहब..... हम बिन मां बाप के बेसहारा है कुछ लोग हमारी जमीन पर कब्जा कर रहे है आप रुकवा दीजिये। यह बात जब वहां मौजूद लोगों ने सुनी तो वह देखते ही रह गए कि इतने छोटे छोटे मासूमों को कौन दुःख देना चाहता है। हाल ही में मासूमों की जमीन पर कब्जा करने का ताजा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मुहल्ला आजादपुरा का है।
बताया गया है कि मुहल्ला आजादपुरा निवासी धर्मेश उर्फ धर्मेंद्र कुशवाहा और उसकी पत्नी रंजना अपने तीन मासूम बच्चों के साथ सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला आजादपुरा में रहते थे। वहीं उसका एक छोटा सा प्लॉट पड़ा हुआ था जिस पर वह दंपत्ति अपने लिए मकान का निर्माण करना चाहते थे। लेकिन एक हादसे में पति पत्नी दोनों की मौत हो गई और उनके 3 बच्चे 12 वर्ष 8 वर्ष और 6 वर्ष अनाथ हो गये। जिसके बाद मासूम बच्चे सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरारी निवासी अपने नाना रतनाम कुशवाहा के घर जाकर रहने लगे और इसी मौके का फायदा उठाकर दबंग प्रवृत्ति का पास में ही रहने वाला व्यक्ति रामगोपाल पुत्र बाबूलाल ने उसकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करना शुरू कर दिया । जब मासूम बच्चों की ना नानी उसे रोकने की कोशिश की तो वह लाठी-डंडों के बल पर गुंडागर्दी पर उतारू हो गया और भवन निर्माण का कार्य शुरू कर दिया। मिली जानकारी के बता दो दबंग्ग रामगोपाल सोनी का पुत्र पुलिसकर्मी भी है जिसके बल पर वह मोहल्ले में दबंगई करता रहता है।
जिसके बाद मासूम बच्चों के साथ उनका नाना शिकायती पत्र लेकर डीएम कार्यालय पहुंचा जहां पर उसने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर मासूम बच्चों की जमीन पर हो रही कब्जा रुकवाने की गुहार लगाई।
इस मामले में जब उनके साथ उनके नाना रतनाम से पूछा तो उसने बताया कि उक्त तीनों बच्चे बिना मां बाप के हैं इनके माता-पिता एक दुर्घटना में मर चुकी है अब यह तीनों मासूम हमारे साथ रहती हैं । इनके मां बाप की एक छोटी जमीन का टुकड़ा शहर के मोहल्ला आजादपुरा में है जिस पर कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोग अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं क्योंकि उनका एक बेटा पुलिस में है और उसी के बल पर वह उक्त जमीन पर कब्जा कर रखा है।