PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है भारत कोरोना (Coronavirus) से निपटने में दुनिया के तमाम विकसित देशों से कहीं आगे खड़ा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि चाहे कोरोना टेस्ट (Covid19 testing) हो या इलाज, हमारे देश ने पूरी दुनिया के सामने एक मिसाल पेश किया है। PM Modi ने कहा कि सेवा परमो धरम के मंत्र पर चलते हुए हमारे डॉक्टर, नर्स और हेल्थ वर्कस इतनी बड़ी आबादी की निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं। इन सभी के बीच यह समय लापरवाह होने का नहीं है। हाल के दिनों में हम सबने बहुत सी तस्वीरें, वीडियो देखे हैं जिसमें साफ दिखता है कि कई लोगों ने सावधानी बरतना बंद कर दिया है या ढिलाई कर रहे हैं। यह बिल्कुल ठीक नहीं है। अगर आप लापरवाही बरत रहे हैं बिना मास्क के बाहर निकल रहे हैं तो आप अपने आपको अपने परिवार को, अपने परिवार के बच्चों को बुजुर्गों को उतने ही बड़े संकट में डाल रहे हैं।
#PMModi #NarendraModi #PmModiSpeech