जनसेवा केन्द्र गयी युवती हुई लापता, पुलिस पर भी उठे सवाल
#janseva kendra #lapata hui Yuvati #police pr sawal
थाना सतरिख इलाके के खेत में मिले नाबालिग लड़की के शव का मामला अभी शान्त ही नही हो पाया था कि एक और नाबालिग लड़की के शव मिलने से हड़कम्प मच गया । दरअसल मृत लड़की स्कालरशिप का आवेदन करने एक जनसेवा केन्द्र गयी थी और वहीं से लापता हो गयी , दो दिन बाद बाद में उसका शव नहर में मिला । परिजनों ने लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जाहिर की है । परिजनों ने जो फोन की रिकार्डिंग दी उसमें लड़की को धमकी दी जा रही है कि जहाँ मर्डर किये हैं वहाँ सातवां भी हो जाएगा और फिर गायब लड़की की लाश मिल जाती है |