कोरोना की वजह से लोग इस तरह मना रहे नवरात्रि का त्योहार
#Corona kaal #Navratri #tayohar #durga puja
नवरात्रि शुरू होते ही पूजा अर्चना व देवी पंडाल सज जाते है तो वही जगह-२ पर सांस्क्रतिक कार्यक्रमों की धूम मच जाती है । इसी क्रम में आज बाँदा शहर में जगह-२ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं, शहर के एक होटल में गर्भा नृत्य का आयोजन हुआ जिसमे युवक युवतीयो ओर महिलाओं समेत छोटे छोटे बच्चों ने देवी भजनों में डांडिया नृत्य किया ।