इटावा जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बस चालक बस को लेकर जा रहा था तभी अचानक ड्राइवर को नींद आ गई और सामने खड़े ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हुई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उनकी हालत गंभीर होने पर सभी को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर कर दिया गया।