In the match played against Chennai Super Kings at Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi on Monday, Rajasthan Royals had lost three wickets for 28 runs in front of the target of 126 runs and the team was in trouble, when Jos Buttler captain Steve Smith reached the crease and reversed the match. Rajasthan Royals won the match by scoring 126 runs losing just three wickets in 17.3 overs and Butler returned the not out after scoring 70 runs. After the match, Captain Smith praised Butler fiercely and compared him to Kieron Pollard and AB de Villiers in a special case.
आईपीएल के 13वें सीजन के 37वें मैच में अबू धाबी के शेख ज़ायेद स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का आमना सामना हुआ, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए। 126 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 3 विकेट खोकर 17.3 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया और 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की जीत के हीरो रहे जोस बटलर, बटलर ने 48 गेंदों पर 70 रनों की आतिशी नाबाद पारी खेल कर टीम को जीत दिलाई और राजस्थान रॉयल्स के लिए प्लेऑफ में क्वालीफाई होने के सपने को भी बरकरार रखा।
#IPL2020 #CSKvsRR #SteveSmith