RJD leader and CM face of Mahagathbandhan in Bihar was agitated by throwing slippers in a public meeting over Tejashwi Yadav. The incident is from Aurangabad where Tejashwi Yadav was addressing a public meeting during which two consecutive slippers were thrown at him.
आरजेडी नेता और बिहार में महागठबंधन के सीएम चेहरा तेजस्वी यादव के ऊपर एक जनसभा में चप्पल फेंकने से हड़कंप मच गया। घटना औरंगाबाद की है जहां तेजस्वी यादव एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे इसी दौरान उनके ऊपर एक के बाद एक लगातार दो चप्पल फेंकी गई।
#BiharElection2020 #RJD #TejashwiYadav