जमीनी विवाद में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, फिर बदमाशों के साथ जो हुआ...
#badmash #jamini vivad #Yuvak ko mari goli #mamla
गाजीपुर में पुरानी रंजिश को लेकर बाहर से बुलाये गए स्कार्पियो सवार बदमाशों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे दो बदमाशों को ग्रामीणों ने दौड़ा कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। जबकि चार बदमाश मौके से फरार हो गये। दरअसल जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के देवोपुर मडई गांव निवासी अवधेश यादव 40 वर्ष आज सुबह अपने घर के पास बैठे थे। तभी आधा दर्जन बदमाश आये और तमंचे से अवधेश के उपर फायर कर दिये । जिसमे अवधेश को दो गोली लगी। जिससे गंभीर रुप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। गोली चलने की आवाज सुनते ही परिजन व आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये और भाग रहे बदमाशों को ग्रामीणों दौड़ा कर पकड़ लिया। ग्रामीणों ने करंडा थाना क्षेत्र के नारी पचदेवरा निवासी किशन यादव 30 वर्ष, बृजेश यादव 26 वर्ष को पकड़ लिया और जमकर कर धुनाई कर दी। वहीं गोली चलने की सूचना मिलते ही नंदगंज थानाध्यक्ष राकेश सिंह, डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंच गयी।