पहले हरिजन बनो फिर मिलेगा मुआवजा
#harijan bano #Tab milega #Muavza
ललितपुर बांध के डूब क्षेत्र में आई अपनी आवासीय मकान जमीन वृक्ष और कुआं का मुआवजा मांगने के लिए जब एक ग्रामीण सिंचाई विभाग के कार्यालय पहुंचा तो वहां पर मौजूद एक कर्मचारी ने उस ग्रामीण को अपमानित कर यह कहकर ऑफिस से बाहर निकाल दिया कि अगर मुआवजा लेना है तो अपनी जाति बदलकर हरिजन बन जाओ जल्द मुआबजा मिल जाएगा नहीं तो ऐसे ही चक्कर लगाते रहोगे। जिसके बाद ग्रामीण सीधा जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा और एक लिखित शिकायत पत्र देकर डूब क्षेत्र में आए पेड़ कुआं और आवासीय मकान का जल्द मुआवजा दिलाए जाने के साथ-साथ अभद्रता करने वाले कर्मचारी पर कार्यवाही करने की भी मांग उठाई। जबकि उक्त ग्रामीण अपने साथ माननीय उच्च न्यायालय का वह आदेश लिए हुए था जो उसने सिंचाई विभाग से मुकदमा लड़ कर जीता था। जिसमें स्पष्ट रूप से सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उक्त व्यक्ति का मौत जा तत्काल दिलाया जाए।