Kings XI Punjab batsman Nicholas Pooran is painting the town red with his exceptional form in the ongoing Indian Premier League 2020. On Tuesday, Pooran played a remarkable knock to take his side over the line in the high-priority contest against Delhi Capitals at Dubai International Cricket Stadium.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम की जीत के हीरो रहे निकोलस पूरन की बल्लेबाजी से मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर काफी खुश हैं। पूरन ने 28 गेदों पर 53 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी में पूरन ने 3 शानदार छक्के और 6 चौके लगाए। पूरन की बल्लेबाजी को देखकर खुद सचिन तेंदुलकर ने उनके लिए ट्वी किया और कहा कि निकोलस पूरन ने कुछ ताकतवर शॉट खेले, वह गेंदे के बहुत की क्लीन स्ट्राइकर हैं।
#NicholasPooran #SachinTendulkar #IPL2020