इंदौर नगर पालिका निगम ने आज एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए पॉलिथीन फैक्ट्री पर छापा मारा। तीन इमली चौराहे के समीप की गई इस कार्रवाई के दौरान नगर निगम ने 5 टन से अधिक अमानक स्तर की पॉलिथीन का जखीरा बरामद किया। खास बात यह है कि इस फैक्ट्री में ही अमानक स्तर की पॉलीथिन बनाई जाती थी। प्रतिबंधित पॉलीथिन का कारोबार यहां लंबे समय से संचालित हो रहा था,जो जिम्मेदारों की कार्यशैली पर सवाल भी खड़े कर रहा है। हालांकि मामला सामने आने के बाद अब नगर निगम ने फैक्ट्री संचालक के खिलाफ न सिर्फ एक लाख की चालानी कार्रवाई की है, बल्कि फैक्ट्री को भी सील कर दिया है। गौरतलब है कि इंदौर नगर पालिका निगम ने प्लास्टिक फ्री शहर बनाने संबंधी अभियान में सख़्ती दिखाना शुरू कर दी है। नगर निगम के अधिकारी ने कार्रवाई की सूचना प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भी दी, जिसके बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।