पेट्रोल पंप कांड के आरोपियों पर 50 हजार का इनाम घोषित

Patrika 2020-10-21

Views 39

पेट्रोल पंप कांड के आरोपियों पर 50 हजार का इनाम घोषित
#Petrol Pumpkand #Aaropio par #50 hazar ka inam
गाजीपुर के सैदपुर थाना क्षेत्र के देवचंदपुर में 14/15 अक्टूबर की रात को इसी गांव के रहने वाले त्रिभुवन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।हत्या का आरोप इसी गांव के रहने वाले करमवीर सिंह उर्फ सन्नी सिंह और आंनद सिंह उर्फ ढोलक सिंह पर लगा था।हमले में पेट्रोल पंप का गार्ड भी घायल हुआ था।हमले के दौरान पेट्रोल पंप के मालिक अनिल पांडेय के लाइसेंसी असलहे से भी हमलावरों पर फायर किया गया था पर हमलावर इनके एक राइफल,एक दोनाली बंदूक और एक रिपीटर को भी लूट ले गये थे।इस हत्याकांड से पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी पर अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।आईजी वाराणसी ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिये उनपर 50 हजार के इनाम की घोषणा की है साथ ही आरोपियों के पोस्टर जगह-जगह चस्पा किये गये हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS