पश्चिम बंगाल (West Bengal) समेत पूरे देश में आज से दुर्गा पूजा पंडालों (Durga Pooja Pandal) में विधिवत पूजा शुरु हो रही है। लेकिन हर साल की तरह इस बार पूजा पंडालों में हलचल नजर आने की उम्मीद नहीं है...कोविड (COVID 19) के चलते हर पूजा पंडाल के लिए विशेष दिशानिर्देश (Durga Puja Guidelines) जारी की गई हैं। जिन्हें पालन करना सबके लिए बेहद जरूरी है। आइये आपको उन सावधानियों को एक बार फिर याद दिला दें, जिन्हें अपना कर आप अपना त्यौहार सुरक्षित बना सकते हैं।
#DurgaPuja #DurgaPujaGuideline #DurgapujaPandal