The festival of Navaratri began on October 17. Shardiya Navaratri is observed in the month of Ashvin, which typically falls in September or October. The festival celebrates the victory of Maa Durga over demon Mahishasur. The nine-day festival culminates with Dussehra. The Hindu festival is celebrated not only in India but also in Pakistan. The celebrations of Hinglaj Mata Mandir during Navaratri are popular even in India.
भारत की तरह पाकिस्तान में भी शक्तिपीठ मौजूद है, पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में स्थित है हिंगलाज मंदिर। ये माता का सिद्ध पीठ है। हिंगलाज माता का मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है। माता का ये मंदिर बलूचिस्तान के हिंगोल नदी के किनारे स्थित है। जो खेरथार पर्वतमाला की श्रृंखला में बना हुआ है। यहां माता एक गुफा में विराजमान हैं। जो एक शिला के रुप में विराजमान हैं। जहां नवरात्रि में भारत में इस पर्व का उत्साह है तो वहीं पाकिस्तान में भी लोग इस पर्व को धूमधाम से मना रहे हैं। पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू जहां हिंगलाज माता के मंदिर में शीश झुकाते है वहीं मुस्लिम श्रद्धालु भी मंदिर में सजदा करते हुए दिखाई देते हैं।
#navratri2020 #ShardiyaNavratri2020 #HinglajMataMandir #Pakistan