Royal Challengers Bangalore (RCB) beat Kolkata Knight Riders (KKR) by 8 wickets and 6.3 overs to spare. KKR scored 84/8 in their 20 overs, the lowest score in IPL history for a team without having been bowled out. They lost their top order for virtually nothing as RCB were helped to a blitz of a start by Mohammad Siraj (3/8). KKR were 17/4 at the end of 6 overs, the lowest Powerplay score this season.
आईपीएल 2020 के 39वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम को 8 विकेट से रौंद दिया। आरसीबी के गेंदबाजों के आगे केकेआर की मजबूत बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 20 ओवर में टीम 8 विकेट के नुकसान पर 84 रन ही बना सकी। जिसके जवाब में आरीसीबी की टीम ने 2 विकेट खोकर 85 रन बनाकर इस मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया। जीत के बाद कप्तान कोहली ने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की और उन्होंने बताया कि पिच को देखते हुए वॉशिंगटन सुंदर की जगह मोहम्मद सिराज को नई गेंद से गेंदबाजी करवाने का फैसला लिया।
#IPL2020 #RCBvsKKR #MohammedSiraj