देश की सुरक्षा करने वाले के साथ हो रहा ऐसा बर्ताव, पुलिस पर भी उठे सवाल
#Desh ki suraksha #Fauji #Indian Army #Police pr bhi uthe sawal
छुट्टी पर आये फौजी के साथ जीआरपी ने की मारपीट, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
लद्दाख बार्डर पर तैनात है पीड़ित सिपाही
एसपी से शिकायत का भी नहीं हुआ कोई असर
अधिकारी बोले, हमारे अधिकार क्षेत्र का नहीं है मामला
आजमगढ़। देश की सुरक्षा के लिए सर्वश्र निछावर करने वाले सैनिकों को भी अब पुलिस नहीं छोड़ रही है। छुट्टी पर घर जा रहे एक सैनिक को जीआरपी सिपाहियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। जब वह थाने पर शिकायत करने पहुंचा तो थानेदार ने खाली हाथ लौटा दिया। पीड़ित ने एसपी से मिलकर शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जहानागंज थाना क्षेत्र के भागवत गांव निवासी ओम नारायण तिवारी आर्मी में लांस नायक पद पर है। वर्तमान में उनकी तैनाती लद्दाख बॉर्डर पर है। सेना से छुट्टी मिलने के बाद घर आये थे। मंगलवार की सुबह ट्रेन का टिकट लेने के लिए वे आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचे।