The last round trial of Bharat Biotech's Corona Vaccine Covaxin may begin next month. Bharat Biotech has got permission for Phase 3 trial from drug regulator. The DCGI Expert Committee met on Tuesday to approve the final trial of the vaccine. However, DCGI has made 'little modifications' to the protocol. More than 25 thousand people are expected to participate in vaccine trials in India.
भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन के आखिरी दौर का ट्रायल अगले महीने शुरू हो सकता है. भारत बायोटेक को ड्रग रेगुलेटर से फेज 3 ट्रायल की अनुमति मिल गई है। DCGI एक्सपर्ट कमेटी की मंगलवार को बैठक हुई थी जिसमें वैक्सीन के आखिरी ट्रायल का अप्रूवल दिया गया।हालांकि DCGI ने प्रोटोकॉल में 'थोड़ा संशोधन' किया है। भारत में वैक्सीन के ट्रायल में 25 हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना है।
#CoronavirusVaccine #Covaxin