एक तरफ कोरोना के चलते पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है,वहीं दूसरी तरफ कोरोना वारियर्स के रूप में अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना की जांच करने वाले पैरामेडिकल स्टाफ के साथ मारपीट की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. | ताज़ा मामला जिले के दीनदयाल नगर में स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय का है.जहां कोविड की जाच कर रहे लैब टेक्नीशियन के साथ जांच कराने आए एक युवक के साथ मारपीट हो गई. अस्पताल के अंदर हुई मारपीट की इस घटना से थोड़ी देर के लिए अस्पताल में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई. उधर कोरोना की जांच को लेकर लैब टेक्नीशियन और युवक के बीच अस्पताल केे अंदर हुई मारपीट की यह वारदात अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
दरअसल दीनदयाल नगर स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय में कोरोना की जांच कराने एक युवक पहुंचा.जानकारी के अनुसार युवक ने कोविड का सेम्पल लेने वाले लैब टेक्नीशियन से सैनिटाइजर लगाकर सैंपल लेने की बात की. इसी बात को लेकर लैब टेक्नीशियन और युवक के बीच कहासुनी होने लगी.इसके बाद युवक अस्पताल के अंदर चला गया और लैब टेक्नीशियन के साथ गाली गलौज करने लगा. देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट होने लगी. अस्पताल में हंगामा होते देख वहां मौजूद डॉक्टरों और बाकी स्टाफ ने बीच बचाव किया. थोड़ी देर बाद युवक के घरवाले दुबारा अस्पताल पहुंचे और एक बार फिर दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी.वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया और इसके बाद जाकर मामला शांत हुआ.उधर इस घटना की जानकारी अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा मुगलसराय कोतवाली पुलिस को दे दी गई.मौके पर पहुंची मुगलसराय कोतवाली की पुलिस मामले की जांच कर रही है