कांग्रेस की 15 माह की कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में सारे विकास कार्य ठप हो गए थे। कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान द्वारा गरीब, आदिवासी और महिलाओं के लिए चलाई गई तमाम कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया था। कमलनाथ केवल पूंजीपतियों, ठेकेदार, माफिया और दलालों से मिलते थे। वे केवल हवा- हवाई सीएम थे। ये बात सांसद शंकर लालवानी ने गुरुवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में कही।सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने जनहित में कोई योजना लागू नहीं की। उन्होंने कभी गरीबी नहीं देखी, इसलिए गरीबों का दर्द उन्हें कभी नजर नहीं आया। जनविरोधी कमलनाथ सरकार के पाप का घड़ा सिंधियाजी ने फोड़ दिया। सांसद लालवानी ने कहा नवरात्रि में हम सब माता की आराधना करते हैं लेकिन कमलनाथ ने उनकी सरकार में मंत्री रही और अब शिवराज सरकार की कैबिनेट मंत्री इमरती देवी को अपमानित कर दिया। उनकी सोच ही महिला विरोधी है। उन्होंने केवल आइफा अवार्ड की चिंता की और उसके लिए 700 करोड़ का प्रावधान किया। अब तो लोग भी उन्हें ‘कमरनाथ’ कहने लगे हैं।