The Kalka-Shimla toy train will resume operations for the first time in seven months on Tuesday, as the seven-coach Himalayan Queen will make its journey from Kalka to Shimla, and vice versa, for the first time since March when a national lockdown to curb the spread of the coronavirus disease was enforced.
करीब सात महीने बाद कालका-शिमला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों का संचालन रेलवे ने शुरू कर दिया गया है। त्योहार के सीजन में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए कालका-शिमला ट्रेन सर्विस फिर से शुरू की है। बता दें कि कोरोना वायरस के बीच लॉकडाउन की वजह से इस ट्रैक पर ट्रेन सेवाएं मार्च से सस्पेंड थी। कोरोना संकट के कारण सात महीने तक बंद रही टॉय ट्रेन बुधवार से शुरु हो चुकी है। लेकिन ट्रेन में सफर करने के लिए एक भी यात्री नहीं पहुंचा।
#HimachalPradesh #Shimla #Kalka #Railway