आरटीओ अधिकारी बनकर देते थे ऐसी घटना को अंजाम

Patrika 2020-10-22

Views 2

आरटीओ अधिकारी बनकर देते थे ऐसी घटना को अंजाम
#RTO Adhikari bankar #Dete the #Aisi ghatna ko anjam
फर्रुखाबाद-थाना नबाबगंज क्षेत्र में इसी माह की 17 तारीख को आशिफ पुत्र मोहम्मद इस्लाम के साथ आरटीओ अधिकारी बनकर पीड़ित से बाइक व नगदी लूट ली गई थी।जिसका मुकदमा थाने में दर्ज कराया गया था।इस घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार मिश्रा ने पुलिस लाइन सभागार में बताया कि वादी पक्ष जो कि जिला कन्नौज के गुरसहायगंज से शमशाबाद जा रहे थे।शौदान सिंह इंटर कालेज के पीछे फोर व्हीलर गाड़ी से रोककर लुटेरों ने अपने आप को आरटीओ अधिकारी बताकर बाइक व नगदी लेकर कहा था कि थाने पहुंचो वही पर जांच करने के बाद छोड़ी जाएगी लेकिन पीड़ित थाने पहुंच गए लेकिन फर्जी आरटीओ गाड़ी लेकर फरार हो गया था।जिसका मुकदमा थाना नबाबगंज थाने में पंजिकृत कराया गया था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS