लखनऊ एयरपोर्ट से एक बार फिर मस्कट के लिए उड़ान सेवा होगी शुरू। एयर इंडिया 24 अक्टूबर से मस्कट के लिए लखनऊ से सीधी फ्लाइट की करने जा रही है शुरुआत । कोरोना के चलते मार्च से विमानों के संचालन पर लगा दी गयी थी रोक । मस्कट जाने वाले यात्री ऑनलाइन टिकट कर सकते है बुक । एयर इंडिया नियमित उड़ान सेवा की करने जा रही है एक बार फिर से शुरुआत ।