दुग्ध वाहन से भारी मात्रा में पुलिस ने बरामद की अवैध शराब

Patrika 2020-10-23

Views 8

Kannauj News: दुग्ध वाहन से अवैध शराब की तस्करी किए जाने का एक मामला सामने आया है। दूध की इस गाड़ी में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई है। शराब की यह खेप बिहार ले जाई जा रही थी। जानकारी में आ रहा है कि बिहार में चुनाव के मद्देनजर शराब की सप्लाई हो रही है। मामले में पकड़े गए गाडी ड्राइवर और उसके साथी से पुलिस पूछताछ में जुटी है।
कन्नौज जिले के थाना सौरिख क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दूध वाहन में भारी मात्रा में अवैध शराब मिलने से हड़कंप मच गया। बताते चले कि पुलिस को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक दुग्ध वाहन को कब्जे में लिया और थाने ले आई । जब दुग्ध वाहन को खुलवाकर चेक किया तो उसमें करीब 1536 अदद ब्रांडेड अंग्रेजी शराब की बोतले बरामद हुई। जिसकी कुल मात्रा करीब 370 लीटर के करीब है। यह एक दुग्ध वाहन में कैरेक्टस के बीच में रखकर ले जाया जा रहा था। मामले में पुलिस की माने तो ड्राइवर सहित दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। हालंकि पूछताछ में इन लोगों ने शराब को बिहार ले जाने की बात कबूली है और शराब को चुनाव में खपाने की आशंका जताई जा रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS