Prime Minister Narendra Modi made a big attack on RJD in his very first rally for Bihar elections. He said that now the phase of lantern will never return in Bihar. He also targeted familyism and said that a person is constantly being magnified. PM Modi said that some people had made this state a sick state, but now Bihar is moving forward on the path of progress.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार चुनाव के लिए अपनी पहली ही रैली में आरजेडी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि अब बिहार में कभी लालटेन का दौर नहीं लौटेगा. उन्होंने परिवारवाद पर भी निशाना साधते हुए कहा कि एक व्यक्ति को लगातार बड़ा किया जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों ने इस प्रदेश को बीमारू प्रदेश बना दिया था लेकिन अब बिहार प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है.
#BiharElections #PMModi #oneindiahindi