Legendary Indian cricketer Kapil Dev has suffered a heart attack and underwent angioplasty at a hospital in Delhi according to reports. Former India captain and one of the finest all-rounders that the cricket world has produced, Kapil Dev led India to their first World Cup triumph in 1983.
भारत के दिग्गज क्रिकेटर को दिल का दौरा पड़ा है जिसके बाद उनको सर्जरी के लिए दिल्ली के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के आधार पर यह जानकारी मिली है। बताया गया है उनकी एंजियोप्लास्टी की जा रही है। बता दे क्रिकेट के इतिहास में महान आलराउंडर के रूप में कपिल देव का नाम जाना जाता है । उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बन कर टीम को अनेक बार विजय दिलाई ।
#KapilDevheartattack #KapilDev #KapilDevHospital