On behalf of the Grand Alliance in Bihar elections, Chief Ministerial candidate and RJD leader Tejashwi Yadav and former Congress President Rahul Gandhi addressed a joint election meeting in Bihar for the first time. Tejashwi challenged the migrant workers and said that when you people were stranded outside in Corona, Nitishji also refused to come here.
बिहार चुनावों में महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और राजद नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पहली बार बिहार में संयुक्त रूप से चुनावी सभा को संबोधित किया. तेजस्वी ने प्रवासी श्रमिकों को ललकारते हुए कहा कि जब आप लोग कोरोना में बाहर फंसे हुए थे तो नीतीश जी ने आपको यहां आने से भी मना कर दिया था.
#BiharElections #TejashwiYadav #oneindiahindi