लखीमपुर खीरी:-माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश द्वारा "मिशन शक्ति" अभियान के अंतर्गत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं स्वावलंबन के प्रति प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं के मध्य सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से एक अभिनव पहल करते हुए प्रदेश के समस्त थानों पर "महिला हेल्पडेस्क" का शुभारंभ किया गया। इसी क्रम में जनपद खीरी के समस्त थानों पर भी महिला हेल्पडेस्क का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर थाना कोतवाली सदर में महिला हेल्प डेस्क के शुभारंभ के दौरान जिलाधिकारी खीरी, श्री शैलेन्द्र सिंह; पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री विजय ढुल; माननीय जिला पंचायत अघ्यक्ष, श्रीमती सुमन सिंह; भाजपा जिला अध्यक्ष, श्री सुनील सिंह के साथ-साथ जनपद के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।