भरथना कोतवाली नगर के ब्रह्मनगर की घटना। सीसी टीवी कैमरे में पूरी घटना हुई कैद। वीडियो वायरल के बाद पुलिस ने लिया एक्शन। पुलिस ने लहूलुहान पीड़िता की सुनी पीड़ा। पुलिस ने हमलावर पति की शुरू की तलाश। पुलिस ने पति के विरुद्ध किया मुकदमा दर्ज भरथना कोतवाली कस्बा के मोहल्ला ब्रह्मनगर का एक सीसी टीवी कैमरे में कैद हुए एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में एक पुरुष लाठी से एक महिला पर पूरी तागत से वार करते हुए हमलावर होता दिखाई पड़ रहा है। उक्त वीडियो के वायरल होते ही भरथना पुलिस एक्शन में आती इससे पूर्व नामजद हमलावर अपनी माँ को अपने साथ लेकर घटना स्थल मोहल्ले से फरार हो गया। फिल्हाल पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजिकृत कर नामजद हमलावर की तलाश में जुट गई है।