There is still a few days left in the first phase of Bihar assembly elections. Political parties have revived their campaign and in this episode, on Friday, Prime Minister Narendra Modi started rallies. But the statement of many opposition leaders came. AIMIM chief Asaduddin Owaisi questioned the PM's speech as to why the PM did not mention the Lok Janshakti Party? He also said that preparations are being made to remove Nitish Kumar in Bihar.
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब कुछ ही दिन बाकी है. राजनीतिक दलों ने अपने प्रचार में जान फूंक दी है और इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैलियों की शुरुआत की. लेकिन कई विपक्षी नेताओं का बयान आया. AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम के भाषण को लेकर सवाल उठाया कि पीएम ने लोक जनशक्ति पार्टी का जिक्र क्यों नहीं किया? उन्होंने ये भी कहा कि बिहार में नीतीश कुमार को हटाने की तैयारी हो रही है.
#BiharElections2020 #AsaduddinOwaisi #oneindiahindi