संवाददाता दिलीप सौराष्ट्रीय शाजापुर समाजसेवी कैलाश चंद्र फुलेरिया कर रहे हैं समाज सेवा। लगातार एक पैर से विकलांग होने के बावजूद भी समाज सेवा में अपना कर्तव्य बड़ी निष्ठा के साथ निभा रहे हैं और उनका हौसला बढ़ा रहे हैं। केंद्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान तेजकरण चौहान के आदेश अनुसार श्री कैलाश चंद जी फुले रिया और उनकी टीम के द्वारा शाजापुर कोरोना योद्धा डॉक्टर एवं कर्मचारियों का सम्मान किया गया। इस मौके पर रवि फुलेरिया, रामपृसाद फुलेरिया, सिताराम बागरी, दिपक फुलेरिया आदि के द्वारा कोरोना योद्धाओं का स्वागत किया गया।