CSK vs MI Match Highlights: Trent Boult से लेकर Ishan Kishan तक, ये रहे मैच के हीरो | वनइंडिया हिंदी

Views 1.4K

Quinton de Kock and Ishan Kishan have got off to a blazing start to make matters worse for Chennai Super Kings in Sharjah. Nothing has gone CSK's way as they managed just 114 for 9 in 20 overs as Trent Boult, Jasprit Bumrah and Rahul Chahar wreaked havoc with the ball. Sam Curran's fighting 52 helped CSK reach triple figures and gave the bowlers something to defend.

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 13वें सीजन का 41वां मुकाबला शारजाह के मैदान पर मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। अनफिट रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस की कप्तानी किरोन पोलार्ड ने की और उन्होंने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सैम कुर्रन के अर्ध शतक के दम पर चेन्नई ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 114 रन बनाए।इस तरह मुंबई के सामने जीत के लिए 115 रन का लक्ष्य था जिसे इस टीम ने बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया और 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज कर ली। इशान किशन और क्विंटन डिकॉक ने इस मैच में नाबाद साझेदारी करते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी।

#IPL2020 #CSKvsMI #4MatchHeroes

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS