Officials of Bharat Biotech have revealed that its coronavirus vaccine candidate Covaxin is expected to be ready by June 2021. Earlier on Thursday, the Drug Controller General of India (DGCI) allowed Bharat Biotech International Limited to conduct the Phase III trials of its Covid-19 vaccine candidate Covaxin.Watch video,
दुनियाभर में कोरोना वैक्सीन के निर्माण की रेस तेज हो गई है. रूस, अमेरिका और चीन जैसे देशों के बाद अब भारत में भी एक वैक्सीन के तीसरे फेज के ट्रायल को मंजूरी मिल चुकी है. ये वैक्सीन है भारत बायोटेक की कोवैक्सिन, जिसे इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च का समर्थन हासिल है. अब भारत बायोटेक ने कहा है कि ह्यूमन ट्रायल्स की स्टेज पार करने के बाद कोवैक्सिन जून 2021 तक तैयार हो जाएगी. देखें वीडियो
#CoronavirusIndiaUpdate #CoronavirusVaccineIndia #BharatBiotech